निकाय चुनाव एग्जिट पोल: छत्तीसगढ़ में नगर सरकार चुनने के लिए मतदान खत्म हो गया है. प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में क़ैद हो गया है. मतदान खत्म होने के बाद निकाय वार रुझान आने शुरू हो गए हैं. प्रत्याशियों के प्रदर्शन, जनता का मन और मतदान के प्रतिशत के समीकरणों के आधार पर निकाय वार जीत-हार के समीकरण सामने आ रहे हैं. निकायों में जनादेश किस पार्टी के पक्ष में गया और किस पार्टी को जनता ने नकार दिया, इसका सबसे सटीक विश्लेषण lalluram.com लेकर आया है. एग्जिट पोल के ताजा रुझानों में राज्य के निकायों में भाजपा को एकतरफा बढ़त मिलती दिख रही है. कुछ निकायों में कांग्रेस ने कड़ी टक्कर देने की कोशिश की लेकिन जनता का जनादेश भाजपा के पक्ष में जाता दिखाई पड़ रहा है.
आइए आपको बताते हैं कि 10 नगर निगमों में कौन सी पार्टी जीत रही है ? कहां किस दल का समीकरण बागियों ने बिगाड़ दिया है. 2019 में सभी निगमों में जीत हासिल करने वाली कांग्रेस 2025 के चुनाव में एक भी सीट जीत पाने की स्थिति में है या नहीं !
छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों का एग्जिट पोल, सबसे सटीक अनुमान
जगदलपुर नगर निगम

जगदलपुर नगर निगम में मतदान के पहले तक भाजपा बेहद मजबूत थी, लेकिन मतदान के दिन समीकरण इस तरह बदल गए कि मुकाबला कांटे का हो गया.
- कांग्रेस प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदु और भाजपा प्रत्याशी संजय पाण्डेय के बीच 50-50 का मुकाबला है.
- भाजपा के साथ भीतरघात होने की आशंका है.
- कांग्रेस प्रत्याशी को बस्ती से एकतरफा वोट मिलना बताया जा रहा है.
- 48 वार्डों में भाजपा को 24 सीटें मिल सकती है, जबकि कांग्रेस को 20 सीटें, अन्य को 4.
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने खुद जगदलपुर में कैम्प कर लिया था. इसका फायदा भाजपा प्रत्याशी को मिल सकता है.
चिरमिरी नगर निगम

चिरमिरी नगर निगम में मतदान से पहले तक कांटे का मुकाबला बताया जा रहा था, लेकिन मतदान के बाद रुझान भाजपा के पक्ष में है.
- भाजपा प्रत्याशी राम नरेश राय जीत रहे हैं.
- कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. विनय जायसवाल का समीकरण बागियों ने बिगाड़ दिया है.
- कांग्रेस के बागी हरिशंकर और बलदेव दास के चलते विनय जायसवाल को भारी नुकसान होने का अनुमान है.
- 40 वार्डों में 20 से 24 सीटें भाजपा जीत रही, जबकि कांग्रेस 10 से 12 सीटें जीत रही है, अन्य को 1 से 4 का अनुमान है.
- साय सरकार के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की साख दाव पर थी. जायसवाल ने भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया है.
अंबिकापुर नगर निगम

अंबिकापुर में भी मतदान से पूर्व भाजपा और कांग्रेस में कांटे की स्थिति थी, लेकिन मतदान के बाद रुझान भाजपा के पक्ष में है.
- भाजपा की मंजूषा भगत अच्छे मतों से चुनाव जीत रही हैं.
- कांग्रेस के डॉ. अजय तिर्की को हार का सामना करना पड़ रहा है.
- कांग्रेस को आंतरिक गुटबाजी के चलते नुकसान होना बताया जा रहा है.
- 48 वार्डों में 28 सीटें भाजपा जीत रही है, जबकि कांग्रेस को 15 सीटें मिल रही है. वहीं अन्य को 5 सीटें मिलने का अनुमान है.
रायगढ़ नगर निगम

रायगढ़ नगर निगम में भाजपा का कमल खिल रहा है.
- भाजपा प्रत्याशी जीववर्धन चौहान एक तरफा जीत रहे हैं. कांग्रेस की जानकी काटजू तीसरे नंबर रह सकती है.
- प्रथम महापौर रहे कांग्रेस के बागी जेठूराम दूसरे नंबर पर रह सकते हैं.
- भाजपा की जीत में मंत्री ओपी चौधरी की मेहनत और प्रत्याशी जीवर्धन की छवि का बड़ा आधार है.
- 48 वार्डों में भाजपा 25 से अधिक सीटें जीत रही है, जबकि कांग्रेस को 15-17 सीटें मिलने का अनुमान है.
कोरबा नगर निगम

कोरबा नगर निगम में भी कमल खिलने जा रहा है.
- भाजपा प्रत्याशी संजू राजपूत चुनाव जीत रही हैं.
- कांग्रेस प्रत्याशी उषा तिवारी त्रिकोणीय संघर्ष में फंस गई है.
- कांग्रेस की बागी मालती किन्नर की मजबूत स्थिति से उषा तिवारी को बड़ा नुकसान होने का अनुमान है.
- वार्डों में भी ज्यादातर भाजपा ही जीत रही है.

बिलासपुर नगर निगम

बिलासपुर नगर निगम में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला मतदान से पूर्व तक बराबरी का था, लेकिन मतदान के बाद का रुझान भाजपा के पक्ष में आया है.
- बिलासपुर में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भाजपा प्रत्याशी पूजा विधानी जीत रही हैं.
- अमर अग्रवाल की रणनीति से पूजा का पलड़ा भारी है.
- कांग्रेस के लिए भीतरघात होने का अनुमान है.
- 70 वार्डों में भाजपा को 45 और कांग्रेस को 22 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य को 3 सीटें मिल सकती है.
दुर्ग नगर निगम

दुर्ग निगम में भी भाजपा का कमल खिलने जा रहा है.
- भाजपा प्रत्याशी अलका बाघमार एक तरफा चुनाव जीत रही हैं.
- कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता साहू को भीतरघात से नुकसान होने का अनुमान है.
- कांग्रेस में आंतरिक गुटबाजी हार की वजह बनने जा रही है.
- 60 वार्डों में अधिकतर 35 से अधिक सीटें भाजपा जीत रही है, जबकि कांग्रेस को 20 सीटें मिलने जा रही है. अन्य को 5 सीटें मिल सकती है.
रायपुर नगर निगम

रायपुर निगम में मुकाबला दिलचस्प है. राजधानी की सीट पर अनुमान गलत साबित हो सकता है.
- लेकिन फिर भी रुझान भाजपा के पक्ष में आया है.
- भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे जीतने की स्थिति में हैं.
- कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे कई तरह के समीकरणों में फंस गई हैं.
- 70 वार्डों में कांग्रेस 30 से 32 सीटें मिल सकती है, जबकि भाजपा को 33 से 35 से, अन्य को 3 से 5 सीटें मिल सकती है.
- भाजपा के दिग्गज नेताओं ने गली-मोहल्लो में जाकर प्रचार अभियान अपने हाथों में लिया था. संगठन एकजुट होकर चुनाव लड़ा. इसका फायदा मीनल चौबे को मिलता दिख रहा है.
धमतरी नगर निगम

धमतरी नगर निगम में भाजपा का कमल खिल रहा है.
- कांग्रेस प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन रद्द होने के बाद भाजपा प्रत्याशी रामू जगदीश रोहरा को एक तरह से वॉक ओवर मिल गया था.
राजनांदगांव नगर निगम

राजनांदगांव नगर निगम में भी बीजेपी की स्थिति बेहतर है। बीजेपी के पूर्व महापौर मधुसूदन यादव यहां से बड़े अंतर से चुनाव जीतने जा रहे हैं।
- कांग्रेस को पिछले कार्यकाल की वजह से यहां से नुकसान हुआ है, लेकिन वार्डों में कांग्रेस की स्थिति बेहतर नजर आ रही है।
- 51 में से 25 से अधिक सीट कांग्रेस जीत सकती है, वहीं बीजेपी के खाते में 20 सीटें जाने का अनुमान है। अन्य को 5 से 6 सीटे मिल सकती है।
- विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डाॅक्टर रमन सिंह की लोकप्रियता का असर भाजपा के उम्मीदवार के पक्ष में जाता दिख रहा है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें