रायपुर. छत्तीसगढ़ लिपिक संघ की ग्रेड पे बढ़ाए जाने की मांग पर शासन के बीच सहमति बन गई है. आज लिपिक संघ की मांगों को लेकर शासन के आला अधिकारियों के बीच तीसरे दौर की बातचीत हुई. इसमें लिपिक संघ की वेतन विसंगति दूर करने की मांग को मान लिया गया है. शासन ने छत्तीसगढ़ लिपिकीय कर्मचारियों की ग्रेड पे अब 1900-2400, 2400-2800 और 2800-4200 होगा. संघ का कहना था कि 2006 की काल्पनिक गणना लागू होनी चाहिए, लेकिन इस पर सहमति नहीं बनी. शासन वर्तमान वेतमान के आधार पर ग्रेड पे बढ़ाने पर सहमति जताई.

दरअसल आज छत्तीसगढ़ लिपिक संघ की हड़ताल का 25 वें दिन था. संघ वर्तमान ग्रेड पे बढ़ाने की मांग कर रहे थे. संघ के पदाधिकारियों की सरकार के आला अधिकारियों के बीच तीसरे दौर की बातचीत में मांगों पर सहमति बनी. आज के इस वार्ता में शासन की ओर से अपर मुख्य सचिव पंचायत आरपी मंडल, सचिव सामान्य प्रशासन रीता शांडिल्य और सचिव जितेंद्र शुक्ल उपस्थित थे.

वहीं संघ की ओर से प्रांताध्यक्ष चंद्रिका सिंह, प्रदेश महामंत्री रोहित तिवारी, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र सिंह, प्रांतीय प्रवक्ता जाहिद खान एवं बीरेंद्र नाग प्रांताध्यक्ष वन लिपिक शामिल थे. इस बैठक में सचिवों ने  सरकार का प्रस्ताव पर चर्चा की गई. सरकार ने लिपिकों के ग्रेड पे 1900-2400, 2400-2800 और 2800-4200 बढ़ाने की बात की. शासन के प्रस्ताव को लिपिक संघ ने मान लिया और अपनी हड़ताल वापस लिया.