रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुख्यमंत्री निवास में संसदीय सचिवों, विधायकों, विभिन्न आयोग-मंडल और प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की और उन्हें आईएएनएस-सी वोटर गवर्नेंस इंडेक्स के अनुसार देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले मुख्यमंत्री चुने जाने पर शुभकामनाएं दीं.

बता दें कि सत्ता में काबिज होने के करीबन तीन साल बाद भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोकप्रियता के ग्राफ में कोई कमी नहीं आई है. यह बात आईएएनएस-सीवोटर गवर्नेंस इंडेक्स में उभरकर सामने आई है, जिसमें तमाम प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर है. आईएएनएस-सीवोटर गवर्नेंस इंडेक्स में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले मुख्यमंत्री हैं, जो शासन सूचकांक के अनुसार, मतदाताओं के कम से कम गुस्से का सामना कर रहे हैं.

केवल 6 प्रतिशत उत्तरदाता बघेल से नाराज हैं और बदलाव चाहते हैं. इसके विपरीत, ट्रैकर के अनुसार, बघेल को सभी मुख्यमंत्रियों के बीच सर्वोच्च लोकप्रियता रेटिंग प्राप्त है.