अमित पांडेय, सीधी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को मध्यप्रदेश के सीधी जिले पहुंचे। वे पूर्व मंत्री और सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल के गृह ग्राम सुपेला में आयोजित श्रीमद्भागवतगीता कथा में शामिल हुए। उन्होंने व्यासपीठ की पूजा-अर्चना कर कथावाचक चित्रलेखा से आशीर्वाद लिया। कथा का श्रवण कर भागवत भगवान की आरती में भी सम्मिलत हुए।

हमारा हिंदुस्तान ऐसा है जहां गाय वोट दिलाने का भी काम करती

इस अवसर पर मीडिया से चर्चा में भूपेश बघेल ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गाय पालन का संदेश दिया। कहा कि मध्यप्रदेश के जबलपुर के व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई ने कहा है कि पूरी दुनिया में गाय दूध देने का काम करती है। अकेला हमारा हिंदुस्तान ऐसा है जहां गाय वोट दिलाने का भी काम करती है। इस समय गाय की समस्या देश में है। गाय दुधारू हो या न हो मैंने इस समस्या का हल खोज लिया है। बीते 2 वर्षों से छत्तीसगढ़ में गोबर 2 रुपए किलो पर खरीद रहे हूैं। गोबर का वर्मी कंपोस्ट खाद बनाकर 10 रुपए किलो बेच भी रहे हैं।

Read moreMP की सियासतः सज्जन वर्मा बोले- दीपक जोशी को कांग्रेस में लाने के नहीं किया प्रयास, बीजेपी से व्यथित होकर थामा कांग्रेस का हाथ, सिंधिया ने पार्टी पर अधिकार जमाया, इसलिए बने ये हालात

छत्तीसगढ़ में हर घर में रामायण

मीडिया से चर्चा में कहा कि बजरंगबली और बजरंगदल में अंतर है, हम बजरंग बली के सच्चे आराध्य है, कमलनाथ ने हनुमानजी की सबसे बडी मूर्ति बनाई हैं। छत्तीसगढ़ में हर घर में रामायण करा रहे है। हर साल रामायण करा रहे है। एक विधानसभा पद के प्रत्याशी ने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के पूरे परिवार की हत्या करने की बात कही हैं। जिसका वीडियो वायरल हुआ है। उन्होंने सवाल उठाया कि इस बारे में प्रधानमंत्री दी कुछ बोलेंगे क्या? कहा कि वे विरोधियों को नेस्तनाबूद कर देना चाहते है।

Read moreबीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री दीपक जोशी: कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता, बोले- मैं कांग्रेस में सिर्फ अपमान के कारण आया, कोई राजनीतिक फायदे के लिए नहीं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus