रायपुर। कोरोना की मार से राज्य उबरने लगा है, जिसका असर राज्य वाणिज्यिक कर (एसजीएसटी) और वैट के संग्रहण में नजर आ रहा है. वर्ष 2021-22 के लिए तय किए गए लक्ष्य के विरुद्ध अगस्त महीने तक तक 48% की वृद्धि के साथ कुल प्राप्त राजस्व में वृद्धि देखने को मिली है.

जीएसटी मंत्री टीएस सिंहदेव ने वाणिज्यिक कर (जीएसटी) के संबंध में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. बैठक के दौरान अगस्त 2021 तक राजस्व प्राप्तियों के साथ इंटेग्रेटेड जीएसटी, पेट्रोलियम और जीएसटी क्षतिपूर्ति समेत अन्य संग्रहण का विस्तृत अवलोकन किया.

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2020-21 के राज्य वाणिज्यिक कर (एसजीएसटी) के लक्ष्य 7754 करोड़ के विरुद्ध 8065 करोड़ (104.01%) और वैट में 3746 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध 4315 करोड़ (115.19%) प्राप्त हुआ है. वहीं कुल लंबित राशि 4038.55 करोड़ के विरुद्ध अब तक कुल 2621.91 करोड़ की राशि प्राप्त हो चुकी है. वहीं 1416.64 करोड़ की राशि अब तक लंबित है.