दिलशाद अहमद. आज से 1 वर्ष पूर्व 20 अगस्त 2020 को पूरे प्रदेश के साथ सूरजपुर में भी राजीव भवन (Rajiv Bhawan) का भूमि पूजन का कार्यक्रम कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच किया गया था, पर जहां आज प्रदेश के मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों मे कांग्रेस के राजीव भवन का उद्घाटन करेंगे. लेकिन सूरजपुर जिले में कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान के आलम में राजीव भवन की नींव आगे ही नहीं बढ़ सकी है.

 सूरजपुर के रिंगरोड किनारे 20 अगस्त 2020 के शिलान्यास कार्यक्रम के बाद फिर से छह माह पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के हाथों कांग्रेस के राजीव भवन (Rajiv Bhawan) का भूमिपूजन किया गया था. लेकिन भूमिपूजन के बाद से ही राजीव भवन को लेकर कांग्रेस की अंदरुनी खींचतान शुरु हो गई.

नतीजा यह रहा कि महज पिलर खड़ा कर के इसे छोड़ दिया गया है. पिलर भी ऐसा की नक्शा से उल्टा. इसे भी तोड़ने को कहा गया है.

वही पूरे प्रदेस भर के Rajiv Bhawan का उद्घाटन हो रहा है. वही सूरजपुर के राजीव भवन सत्ता धारी कांग्रेस के अंदरुनी दुर्दशा को बयां कर रहा है. ऐसे में कांग्रेस कि जिलाध्यक्ष ने टेक्नीकल समस्या के कारण राजीव भवन निर्माण में देरी होने कि बात करते नजर आ रहे है.

हालांकी अब भी राजीव भवन के निर्माण कि अवधि को लेकर खुद ही असमंजस में नजर आई. वहीं प्रदेश महामंत्री किसान कांग्रेस विमलेश दत्त तिवारी का कहना है कि हमें राजीव भवन तो मिल जाना चाहिए था पर काम में गति नहीं होने कारण इसे पूरा नहीं किया जा सका है उम्मीद है जल्द से जल्द हमें राजीव भवन मिल जाएगा.