रायपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक कुछ देर में प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में शुरु होने वाली है. प्रदेश चुनाव समिति की इस बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. वहीं आगामी चुनाव को लेकर चर्चा भी की जाएगी.

बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित समिति के सदस्य शामिल होंगे. बैठक में शामिल होने के लिए मंत्री रविंद्र चौबे, अनिला भेड़िया, जय सिंह अग्रवाल, विधायक विकास उपाध्याय, राजिम विधायक अमितेश शुक्ला, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा राजीव भवन पहुंच गए हैं.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इस बैठक में जिसमें प्रत्याशी चयन का फॉर्मूला तय किया जा सकता है. साथ ही दावेदारों से आवेदन लेने की प्रक्रिया पर फैसला हो सकता है.

ये हैं समिति के सदस्य

कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति में कुल 22 सदस्य हैं. जिसके अध्यक्ष पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज हैं. समिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के अलावा आठ मंत्रियों को शामिल किया गया है. जिनमें ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, अनिला भेड़िया, जयसिंह अग्रवाल, मोहन मरकाम, रुद्रगुरु और शिव डहरिया शामिल हैं.

इनके अलावा विधायक धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ल, विकास उपाध्याय, राजेश तिवारी, पारस चोपड़ा, युकां अध्यक्ष आकाश शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, सेवा दल प्रमुख और महिला कांग्रेस अध्यक्ष भी शामिल हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें