रायपुर। प्रदेश सरकार से ढाई साल का हिसाब मांगने वाले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पहले अपने 15 साल और केंद्र में मोदी सरकार के 7 साल का हिसाब बताएं. यह बात कोरापुट सांसद और छत्तीसगढ़ प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का ने जगदलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं.

श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागृह में सोमवार को आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं सम्मेलन में सप्तगिरि शंकर उल्का के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, राज्यसभा सांसद फूलो नेताम, बस्तर सांसद दीपक बैज, बस्तर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचंद जैन के अलावा बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सप्तगिरि शंकर उल्का ने कहा कि सम्मेलन के जरिए कार्यकर्ताओं की भावनाओं को जानने के साथ प्रदेश सरकार के कार्यकाल का सिंहावलोकन करना है, और मैं आपकी भावनाओं को प्रदेश सरकार और केंद्र स्तर तक पहुंचाने के लिए पहुंचा हूं. छत्तीसगढ़ प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार ने ढाई वर्षो के कार्यकाल में बहुत अच्छे कार्य किए हैं.

उन्होंने कहा कि सत्ता प्राप्ति के साथ आदिवासियों को उनकी जमीन वापसी, वनोपज में कई वनोंपज को शामिल कर उनका समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है. छत्तीसगढ़ की सरकार ने कोविड-19 के संक्रमण काल में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में सफल रही है, शायद यही कारण रहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में किसी स्थान पर बेड, चिकित्सालय या ऑक्सीजन की कमी नहीं हो पाई.

सभा को संबोधित करते हुए मोहन मरकाम ने कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझने का प्रदेश कांग्रेस का एक सफल प्रयास है, जिसके होने के पश्चात कि हम आगामी चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे. बस्तर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार आदिवासियों के उत्थान में जी-जान से जुटी हुई है. यही कारण है कि बस्तर संभाग से 12 विधानसभा और लोकसभा सीट में विजय प्राप्त करने में सफल हुई है.

इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : युवक कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश सचिव के खिलाफ 420 का मामला दर्ज

बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार ने बस्तर संभाग में आदिवासियों के उत्थान के लिए कई सार्थक नीतियां तैयार की और उसका सफल क्रियान्वयन किया. कार्यकर्ता सम्मेलन में जिलों के प्रभारी नीना रावतिया उद्दे, रजनू नेताम, प्रीति नेताम, यशवर्धन राव और जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा एवं बलराम मौर्य उपस्थित थे.

Read more – Draft Guidelines Prepared Against Fake Vaccination Drive: BMC tells Bombay HC