भोपाल- छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिव कमलेश्वर पटेल के छोटे भाई जय पटेल को चेक बाउंस से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है. भोपाल की टीटी नगर थाने की पुलिस ने जय पटेल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश हज हाउस के निर्माण के लिए जय पटेल ने ए आर कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक रफीक कुरैशी से साझेदारी की थी. हालांकि इसके निर्माण का ठेका कैलाश सिंह को मिला था, लेकिन उन्होंने कंस्ट्रक्शन का काम जय पटेल को दे दिया था. पटेल ने इसके कंस्ट्रक्शन के लिए रफीक कुरैशी से साझेदारी की थी.
बताते हैं कि हज हाउस के निर्माण के दौरान भुगतान की राशि कैलाश सिंह के खाते में आती थी. कैलाश सिंह राशि का आहरण कर जय पटेल को देता था, लेकिन राशि का अधिकांश हिस्सा पटेल अपने पास रखकर कुछ ही हिस्सा रफीक को दिया करता था. राशि के वितरण में गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद रफीक ने साझेदारी खत्म कर दी. साझेदारी खत्म होने के बाद रफीक ने जय पटेल से अपने हिस्से की 12 लाख रूपए की राशि मांगी. इस दौरान ही पटेल ने रफीक को साढ़े छह-साढ़े छह लाख रूपए के दो चेक दिए, जिसे क्लियरेंस में लगाने से चेक बाउंस हो गये. इसके बाद रफीक ने मामला दर्ज कराया.
इस मामले में कोर्ट ने जय पटेल के खिलाफ वारंट इश्यू किया. मामला दर्ज कराने वाले रफीक के मुताबिक कोर्ट से दो बार वारंट इश्यू होने के बावजूद टीटी नगर पुलिस जय पटेल को गिरफ्तार नहीं कर पाई. जय पटेल के लोकेशन की सूचना पुलिस को देने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.
हालांकि छोटे भाई की गिरफ्तारी के मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिव कमलेश्वर पटेल ने लल्लूराम डाॅट काम से बातचीत में कहा कि- मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. मैं इस वक्त क्षेत्र में हूं. ऐसी कोई बात नहीं है.