रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की. मोहन मरकाम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं है. पहले राम के नाम पर राजनीति करते थे, अब राम नाम जपना, पराया माल अपना की राजनीति करते हैं. भूपेश सरकार बेहतर काम कर रही है. अब तो ढाई नहीं दो-तीन महीने बाद नवंबर-दिसंबर में तीन साल हो जाएंगे.

प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि ढाई-ढाई साल के कार्यकाल पर कांग्रेस ने लिखित बयान जारी करते हुए कहा कि ढाई साल की उपलब्धियों की चर्चा आज हमने आपसे की है. ढाई-ढाई साल की और भी बातें होती है. कांग्रेस में मुख्यमंत्री कौन हो, यह फैसला विधायकों की राय से पार्टी हाईकमान तय करती है. यह फैसला दिसंबर 2018 में ही लिया जा चुका है. अब तो ढाई नहीं दो-तीन महीने बाद नवंबर-दिसंबर में तीन साल हो जाएंगे. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सभी वर्गों के के सर्वांगीण विकास के लिए अच्छा काम कर रही है और करती रहेगी.

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की जयंती पर जिला कांग्रेस कार्यालयों का शुभारंभ होगा. नया राजीव भवन 6 जिलों में बना है. कोरिया, सूरजपुर, दुर्ग, धमतरी, सुकमा, कोरबा जिले में नवनिर्मित राजीव भवन का कल राजीव गांधी की जयंती पर लोकार्पण किया जाएगा. किसानों को न्याय योजना के तहत पहली किश्त की राशि दी जाएगी. राज्य सरकार ने बीते ढाई वर्षों में अनेक उपलब्धियों भरा काम किया है. सरकार ने प्राथमिकता से ग्राम विकास का कार्य किया है. महात्मा गांधी के सपनों का भारत नवा छत्तीसगढ़ में गढ़ा जा रहा है.

मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों के साथ न्याय हुआ है. पशुपालकों के साथ न्याय हुआ. बेरोजगारों के साथ न्याय हुआ. गरीबों के साथ न्याय हुआ है. कर्जा माफी, 2500 रुपये समर्थन मूल्य, गोबर खरीदी, गौ संरक्षण, गौठानों से रोजगार, स्व-सहायता समूहों को मजबूती, बिजली बिल हाफ किया गया. आर्थिक मंदी में राज्य में आर्थिक उन्नति रही, बेरोजगारी दर 3 प्रतिशत तक पहुंच गई है. अधोसंरचना के क्षेत्र में बहुत काम हुआ.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus