रायपुर। कोरोना संकट के इस दौर में छत्तीसगढ़ के सभी जिले में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी है. प्रदेश भर के करीब 13 हजार संविदा स्वास्थ्यकर्मी नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलनरत है. इसी बीच पामगढ़ से बसपा विधायक इंदू बंजारे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर इनकी मागों को पूरा करने का अनुरोध किया है.

बसपा विधायक इंदू बंजारे ने सीएम भूपेश को लिखे पत्र में कहा है कि 13 हजार संविदा स्वास्थ्यकर्मी नियमितीकरण की मांगों को लेकर हड़ताल पर है. इन्होंने लगातार छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए कड़ी मेहनत की है. वर्तमान कोरोना संक्रमण काल में भी ये कर्मचारी अपने और अपने परिवार के जीवन को दांव पर लगाकर लगातार काम कर रहे है. आपके जनघोषणा पत्र में संविदा अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण का उल्लेख किया गया है. ये लगातार शासन एवं प्रशासन से अपनी मांगों को रखते आये है.

उन्होंने आगे लिखा है कि करीब दो वर्ष सरकार का समय बीत जाने के बाद भी नियमितीकरण की मांग पूरी नहीं होना, ऐसे कोरोना योद्धाओं को निराश करने वाला है. इनके हड़ताल में चले जाने से पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था डगमगा गई है. विधायक इंदू बंजारे ने सीएम भूपेश से अनुरोध किया है कि इन कोरोना योद्धाओं को नियमित किया जाए. 

बता दें कि अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर 13 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों (NHM, CGSACS, RBSK, RNTCP, NCD, NVBDCP, NOHP) के नियमितीकरण के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिसमें डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्निशियन समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल है.