वीरेंद्र गहवई. बिलासपुर. रतनपुर नगर पालिका में एक बार फिर जनप्रतिनिधियों और कार्यपालिका के बीच टकराव की स्थिति नजर आने लगी है. नगर पालिका सीएमओ और पार्षद रमेश सूर्या व उनके साथ गए वार्ड की महिलाओं के बीच आज जमकर बहस हुई, दोनों पक्षों ने गाली-गलौच, अपशब्दों का प्रयोग जैसी अपनी शिकायत थाने में दर्ज कराई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सीएमओ मधुलिका सिंह नगरपालिका कर्मचारियों के साथ पैदल ही थाने पहुंच गई और पार्षद एवं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या और उनके साथियों जितेंद्र दुबे, कमल सोनी, विनय कश्यप सहित 50 लोगों के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई. मधुलिका सिंह ने शिकायत की है, कि ये सभी लोग जबरदस्ती उनके चेंबर में घुस गए थे और गाली-गलौज करते हुए उन्हें धमकाया. इस दौरान उनके दफ्तर में ताला लगाने की भी धमकी दी गई और कर्मचारियों से धक्का-मुक्की भी की गई. बिना अनुमति के वीडियो बनाने का आरोप भी सीएमओ ने लगाया है. उन्होंने सभी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने और कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
इधर वार्ड 14 के पार्षद व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या भी अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए और उन्होंने सीएमओ पर ही आरोपों की झड़ी लगा दी. उन्होंने दावा किया कि वे वार्ड में नाली, बिजली पानी जैसी जन शिकायतों को लेकर सीएमओ से मिलने पहुंचे थे, जहां उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया, जातिगत गालियां दी गई, और उसके बाद सीएमओ थाने में शिकायत करने पहुंच गई.