सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर नियंत्रण में है. बीते 26 जुलाई को प्रदेश के 26 जिलों में कोरोना संक्रमण की दर 1 प्रतिशत से नीचे रही है. इन जिलों में संक्रमण की दर शून्य प्रतिशत से 0.81 प्रतिशत रही है. बेमेतरा और कवर्धा जिले में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है.
26 जुलाई को प्रदेश की औसत संक्रमण दर 0.51 प्रतिशत रही है. कुल 37 हजार 440 सैंपलों की जांच में 192 सैंपल पॉजिटिव पाए गए. अभी राज्य के केवल दो जिलों बीजापुर और कांकेर में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से अधिक है. 26 जुलाई को बीजापुर में संक्रमण की दर 1.35 प्रतिशत और कांकेर में 1.6 प्रतिशत रही है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना के 192 नए मरीजों की पहचान हुई थी. जबकि 1 मरीज की कोरोना से मौत हुई. वहीं प्रदेश में 411 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ्य हुए. बात की जाए जिलों की, तो दुर्ग में 18, रायपुर में 15, बलौदाबाजार में 13, बिलासपुर में 15, जांजगीर में 12, जशपुर में 11, बस्तर में 14 और कांकेर में 17, बीजापुर में 12 कोरोना मरीज सामने आए थे.
छत्तीसगढ़ में 9 लाख 85 हजार 324 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. अब कुल एक्टिव मरीज 2 हजार 518 हैं. कोरोना वायरस से अब तक 13 हजार 517 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा वैक्सीनेशन का कार्य भी सभी जिलों में चल रहा है. प्रदेश में अब तक 1.17 करोड़ कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक