सत्यपाल सिंह रायपुर। दूसरे राज्यों में फंसे 270 लोगों को छत्तीसगढ़ वापसी हो गई है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की पहल उत्तरप्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में फंसे लोगों को प्रदेश लाया गया है. बाहर से लोगों को फिलहाल रायपुर, महासमुंद के भारतमाता स्कूल और भिलाई के खुर्सीपार मंगल भवन में रखा गया है.
डॉक्टरों की विशेष टीम की ओर से सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है. स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सभी होम आइसोलेट किया जाएगा. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि दूसरे राज्यों में फंसे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद हमने अन्य राज्यों के सरकार से मदद भी मांगी थी. फिलहाल सभी का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है.
आपको बता दें कि अभी बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के लोग अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए. इसमें मजदूर, कर्मचारी, पर्यटक, छात्र आदि शामिल है.