रायपुर. विश्व योग दिवस के अवसर पर देश सहित प्रदेश में भी विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में आज रायपुर के इंडोर स्टेडियम में भी एक योग शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित केंद्रीय मंत्री आरके सिंह भी शामिल रहे.
आज प्रदेश भर में आयोजित योग शिविर में एक करोड़ लोगों ने एक साथ, एक समय पर योग किया. विश्व योग दिवस पर छत्तीसगढ़ ने एक और कीर्तिमान रचा है. प्रदेश में एक साथ सर्वाधिक लोगों के साथ योग करने का नायाब रिकॉर्ड छत्तीसगढ़ के नाम दर्ज हो गया. ये रिकॉर्ड गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. पिछली दफा छत्तीसगढ़ में एक साथ पूरे प्रदेश में 50 लाख से ज्यादा लोगों ने योग किया था. जबकि इस बार ये आंकड़ा 1 करोड़ के पार रहा. आज इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री रमन सिंह को रिकॉर्ड का प्रोविजनल सर्टिफिकेट दिया गया.
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सभी लोगों को कम से कम 10 मिनट का योग जरूर करना चाहिए. अगर इंसान निरोगी काया और सुखी जीवन चाहता है, वह तनाव से मुक्ति चाहता है तो योग से मिल सकता है. इसलिए योग को हर व्यक्ति को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए. वहीं केन्द्रीय राज्यमंत्री ने भी योग को देश के लिए जरूरी बताया है. आरके सिंह ने कहा कि भारत की संस्कृति का हिस्सा योग है. योग जीवन की हर बधाओं को दूर करता है. योग से जीवन की तमाम तकलीफों को दूर किया जा सकता है.
आपको बता दें कि आज छत्तीसगढ़ में 50 हज़ार से ज्यादा जगहों पर योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे करीब 1 करोड़ लोगों ने योग किया. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के साथ राजधानी के इंडोर स्टेडियम में योग किया.
वहीं पूरे प्रदेश में मंत्री, विधायक, और जनप्रतिनिधि के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी के अलावे स्कूली बच्चों ने भी योग किया।