Chhattisgarh Crime News: सरगुजा के मैनपाट कमलेश्वरपुर थाना अंतर्गत बीती रात सिरफिरे युवक ने अपने परिवार पर अचानक चाकू से हमला बोल दिया. जिसमे युवक की मां, बहन, भतीजे चाकू के हमल से घायल हो गए. इस घटना में इलाज के दौरान मां की मौत हो गई जबकि बहन व भतीजे की हालत गंभीर है. घटना के बाद भागे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.
वहीं मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा विवेक शुक्ला ने बताया कि थाना कमलेश्वरपुर से आज सुबह उन्हें सूचना प्राप्त हुई की आरोपी ने अपनी मां व परिवार के सदस्यों को जख्मी कर दिया है. जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, वह धारा 302 के तहत मामले की अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.
वहीं परिजनों ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती है, पूर्व में भी युवक को पागलपन के दौरे पड़ते रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना से मैनपाट क्षेत्र में सनसनी फैल गई है