रायपुर। भुवनेश्वर में चल रहे प्रथम जनजातीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच विमेंस फुटबॉल का फाइनल मैच खेला गया. जिसमें ट्रायब्रेकर में छत्तीसगढ़ ने झारखंड को 2-0 से हराकर गोल्ड मैडल अपने नाम कर लिया.
छत्तीसगढ़ और झारखंड दोनों टीमों ने फुटबॉल मैदान में अपना दमखम दिखाया. लेकिन निर्धारित समय में दोनों ही टीमों ने कोई गोल नहीं कर सकीं और मैच का परिणाम ट्रायब्रेकर से निकला. ट्रायब्रेकर में दोनों टीमों को पांच पांच गोल दागने का मौका दिया गया.
बालिका फुटबॉल अकादमी रायपुर में अभ्यासरत्त खिलाड़ी किरण पिस्दा ने ट्रायब्रेकर में गोलकीपर की जिम्मेदारी निभाते हुए विरोधी टीम को गोल करने का एक भी मौका नहीं दिया. वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ टीम से ट्रायब्रेकर में स्वयं किरण पिस्दा और बस्तर की मुस्कान ने 1-1 गोल कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया.
छत्तीसगढ़ टीम के गोल्ड जितने पर खेल मंत्री उमेश पटेल, खेल सचिव नीलम नामदेव एक्का और खेल संचालक श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने खिलाड़ियों को बधाई दिया.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें
सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://survey.lalluram.com/cg