सुशील सलाम,कांकेर. विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में सुरक्षा ड्यूटी में आये कर्नाटक पुलिस के प्रधान आरक्षक की बीती रात हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है. मौत के बाद रात में ही जवान का पोस्टमार्टम कराया गया और जवान के पार्थिव शहीर को कर्नाटक उनके गृह ग्राम रवाना कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक जवान का नाम 54 वर्ष सुब्बाराव है जो की कर्नाटक के कालाबोरगी का रहने वाला था. बीते 25 अक्टूबर को जवान अपने बटालियन के साथ कांकेर चुनाव ड्यूटी में आया था और जिले के चारामा ब्लॉक के कुरूटोला में बनाये गए अस्थाई कैम्प में तैनात थे.

बीती रात सन्त्री ड्यूटी के दौरान अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें चारामा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें कांकेर रेफर किया गया था. कांकेर के कोमलदेव जिला अस्पताल में इलाज़ के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके बाद रात में ही पोस्टमार्टम कराया गया और जवान के पार्थिव शहीर को अब कर्नाटक गृह ग्राम के लिए रवाना कर दिया गया है.