वीरेंद्र गहवई. अब तक गांजे की तस्करी को रोकने में परेशान हो रही संस्कारधानी की पुलिस को अब एक नई चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. ये चुनौती है ब्राउन शुगर (Brown Sugar) के सौदागरों से निपटने की. बिलासपुर पुलिस ने शहर के अलग-अलग थानों के मामले में खुलासा किया. जिसमें ब्राउन शुगर के आरोपी के अलावा आदतन बदमाशों को भी हिरासत में लिया है.
न्यायधानी और संस्कारधानी की उपमा से सुशोभित बिलासपुर अब धीरे-धीरे नशे के सौदागरों और बदमाशों की गुंडागर्दी का केंद्र बनता जा रहा है. आये दिन शहर के अलग थानों में गुंडों और बदमाशों के साथ ही गांजा तस्करी करने वाले गिरोह को पुलिस पकड़ रही है. लेकिन पुलिस के कान उस वक़्त खड़े हो गए जब पुलिस ने Brown Sugar खरीदने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे ब्राउन शुगर के आरोपी को 8 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा. शहर के बीचोबीच सिविल लाइन थाना क्षेत्र इलाके में एक लग्जरी कार में ब्राउन शुगर की कुछ खुराक रखकर उसे ठिकाने लगाने की फिराक में आरोपी था. पोलिस ने आरोपियों के पास से ब्राउन शुगर और कार को जपत कर आगे की कार्यवाई शुरू की है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक