शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ की महिला डीएसपी कल्पना वर्मा से जुड़े कथित विवाद ने सूबे की पुलिस व्यवस्था में हलचल पैदा कर दी है। कारोबारी दीपक टंडन और उनकी पत्नी बरखा टंडन द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद अब डीजीपी और रायपुर एसएसपी ने मामले की आधिकारिक स्थिति स्पष्ट की है। दोनों शीर्ष अधिकारियों के बयानों से यह साफ हो गया है कि अभी तक पुलिस रिकॉर्ड में प्रेम संबंध, शादी के झांसे या करोड़ों रुपये ठगने से जुड़ा कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। फिलहाल विवाद पूरी तरह आर्थिक लेनदेन और आपसी आरोप-प्रत्यारोप से जुड़ा दिखाई दे रहा है।

डीजीपी अरुण देव गौतम का बड़ा बयान: “कोई शिकायत नहीं, FIR होने पर की जाएगी जांच”
मामले में बढ़ते विवाद के बीच डीजीपी अरुण देव गौतम ने कहा कि अब तक उनके पास या पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) के स्तर पर DSP कल्पना वर्मा के खिलाफ कोई शिकायत नहीं आई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी थाने में शिकायत दर्ज होती है तो संबंधित जिला एसपी उसकी निष्पक्ष जांच करेंगे और तथ्य सामने आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
रायपुर SSP लाल उमेद सिंह ने खोली स्थिति की परतें
इधर रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने दो थानों में दर्ज शिकायतों का हवाला देते हुए स्थिति की वास्तविकता सार्वजनिक की। उन्होंने बताया कि पंडरी थाने में बरखा टंडन के खिलाफ कल्पना वर्मा के पिता हेमंत वर्मा ने धोखाधड़ी, विश्वासघात और मानसिक प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है। वहीं खम्हारडीह थाने में बरखा टंडन ने हेमंत वर्मा और राकेश वर्मा के खिलाफ एक कार अपने पास रोक रखने और बदनीयत से चेक लेकर राशि निकालने की शिकायत की है।
प्रेम प्रसंग, ब्लैकमेलिंग और ठगी पर नहीं हुई कोई शिकायत – SSP का स्पष्ट बयान
सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्टों में उठे सवालों के बीच एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि दोनों शिकायतों की जांच अलग-अलग दिशा में चल रही है और पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इसमें प्रेम संबंध, ब्लैकमेलिंग या लव ट्रैप जैसी किसी भी बात पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। एसएसपी ने कहा कि फिलहाल जो शिकायतें दर्ज हैं, वे पूरी तरह आर्थिक लेन-देन और कथित वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़ी हैं।
कारोबारी दीपक टंडन के आरोप, लेकिन कोई आधिकारिक शिकायत नहीं
उधर होटल कारोबारी दीपक टंडन मीडिया में यह दावा कर चुके हैं कि 2021 से उनके और DSP कल्पना वर्मा के बीच संबंध थे, और उन्हीं संबंधों का लाभ उठाकर उनसे करोड़ों रुपये लिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि डीएसपी ने शादी का दबाव बनाया और पैसे वापस मांगने पर विवाद बढ़ा। हालांकि इन गंभीर आरोपों के बावजूद दीपक टंडन ने अब तक किसी थाने में इस संबंध में आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है, जिससे मामले की कानूनी स्थिति और भी धुंधली हो जाती है।
DSP कल्पना वर्मा ने सभी आरोपों को बताया निराधार

इस पूरे विवाद पर DSP कल्पना वर्मा का कहना है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद, तथ्यहीन और उन्हें बदनाम करने की साजिश हैं। उन्होंने कहा कि सच्चाई सामने आने पर आरोप लगाने वालों की मंशा साफ हो जाएगी।
फिलहाल, वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह विवाद आर्थिक और निजी मतभेदों से आगे बढ़ता नहीं दिख रहा है, लेकिन पुलिस जांच के बाद आने वाले दिनों में मामले की दिशा और स्पष्ट हो सकती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



