जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तिथि घोषणा के साथ ही बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की दूसरी लिस्ट में जांजगीर-चांपा सीट से विधायक और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, अकलतरा विधानसभा से सौरभ सिंह और पामगढ़ की अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व सीट से संतोष कुमार लहरे को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. प्रत्यशियों की घोषणा के बाद नारायण चंदेल और संतोष लहरे जांजगीर के प्रसिद्ध नहरिया बाबा हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे और संध्या आरती में शामिल होकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान नारायण चंदेल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, वहीं पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनाने का भी दावा किया है.

जनता के आशीर्वाद से इस बार बनेगी बीजेपी की सरकार – चंदेल

मंदिर में दर्शन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए जांजगीर-चांपा से विधायक और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी की दूसरी सूची का स्वागत किया और पार्टी के शीर्ष नेताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आज हमारी दूसरी सूची जारी हुई है, बीजेपी ने बहुत सोच समझ कर अपने प्रत्याशियों को चुनाव में उतारा है. मै भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे एक बार फिर चुनाव लड़ने का मौका दिया. इस दौरान चंदेल ने भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे भरोसा नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की बयार बह रही है. प्रदेश में मौजूदा भूपेश सरकार से जनता हताश और निराश हो चुकी है. आज छत्तीसगढ़ में नित नए तरह के भ्रष्टाचार हो रहें है. छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया है. पूरे प्रदेश में विकास शून्य हो गया है इसलिए जनता उम्मीद के साथ बीजेपी की ओर देख रही है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम अटल विहारी वाजपेयी के सपनों के छत्तीसगढ़ को बनाने का सपना पूरा करेंगे और विकास की नई इबारत लिखेंगे. इसी उम्मीद के साथ हमें पूरा विश्वास है कि प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से इस बार बीजेपी की सरकार बनेगी.

इस बार पामगढ़ में खिलेगा बीजेपी का कमल – संतोष लहरे

बीएसपी का गढ़ मानी जानें वाली जांजगीर की पामगढ़ विधानसभा से विधायक प्रत्याशी संतोष लहरे ने कहा कि बीजेपी हर चुनाव को चुनौती के रूप में लेती है. पामगढ़ की सीट को भी हम चुनौती के तौर पर ले रहे है, यहां हमारी जीत निश्चित है. पामगढ़ में बीजेपी का कमल खिलेगा. भारतीय जनता पार्टी ने यहां हमेशा कड़ी चुनौती दी है, हम कुछ वोटों से हार जाते थे लेकिन आज बहुजन समाज पार्टी का पूरे देश में ग्राफ गिरा है. पामगढ़ की जनता भी बसपा से नाखुश है. इस बार सतनामी समाज के लगों ने मन बना लिया है कि वो किसी पार्टी या हाथी को देखकर वोट नहीं करेंगे, बल्कि विकास को देखकर वोट करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 15 सालों के दौरान बीजेपी ने जो काम किया है, उससे क्षेत्र के लोगों को तुलनात्मक अध्ययन करने का मौका मिला है. पूर्व सीएम रमन सिंह के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ और प्रधानमंत्री ने जो देश में काम किया है उससे लोग प्रभावित है, इसे देखकर ही जनता बीजेपी को वोट करेगी.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.