Chhattisgarh election results 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में हुए मतदान का आज मतगणना जारी है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद ईवीएम मशीन की गणना चल रही है. विधानसभा चुनाव में 90 सीटों में से कई ​सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के कई महिला प्रत्याशी आमने-सामने हैं, जिसमें से भाजपा ने 14 तो वहीं कांग्रेस ने 18 महिलाओं को मौका दिया है. अब तक के आए मतगणना के रुझान में कड़ी टक्कर देखी जा रही है. आइए जानते हैं महिला प्रत्याशियों में कौन कहां से आगे है. Read More –Chhattisgarh election results 2023 LIVE Updates: क्या हैं राजधानी Raipur की 4 सीटों का हाल जाने कौन आगे और कौन पीछे ?

भाजपा महिला प्रत्याशियों की स्थिति

भरतपुर-सोनहत – रेणुका सिंह आगे चल रही है

सामरी – उद्धेश्वरी पैकरा पीछे चल रही है

जशपुर – रायमुनि भगत 11 हजार वोटों से आगे

पत्थलगांव – गोमती साय 13 सौ वोटों से आगे

लैलूंगा – सुनीति सत्यानंद राठिया पीछे चल रही है

सारंगढ़ – शिवकुमारी चौहान 10 हजार वोटों से पीछे

चंद्रपुर – संयोगिता सिंह जूदेव 2 हजार वोटों से पीछे

धमतरी – रंजना दीपेंद्र साहू 18 सौ वोट से पीछे

कोंडागांव – लता उसेंडी पीछे चल रही है

भटगांव – लक्ष्मी राजवाड़े साढे 6 हजार वोट से आगे

प्रतापपुर – शकुंतला सिंह पोर्ते 3 हजार वोटों से अगे

सरायपाली – सरला कोसरिया 3 हजार वोटों से पीछे

खल्लारी – अलका चंद्राकर

खुज्जी – गीता घासी साहू 6 सौ वोटों से पीछे

कांग्रेस महिला प्रत्याशियों की स्थिति

महासमुंद – डॉ.रश्मि चंद्राकर 16 सौ वोटों से आगे

बैकुंठपुर – अंबिका सिंहदेव 7 हजार वोटों से पीछे

कुरूद – तारिणी चंद्राकर 2 सौ वोटों से पीछे

सिहावा – अंबिका मरकाम 14 सौ वोटों आगे

धरसींवा – छाया वर्मा 5 हजार वोटों से पीछे

सारंगढ़ – उत्तरी गणपत जांगड़े साढ़े 10 हजार वोटों से आगे

सरायपाली – चातुरी नंद 3 हजार वोटों से आगे

पामगढ़ – शेषराज हरबंश 12 सौ वोटों से आगे

बिलाईगढ़ – कविता प्राण लहरे 3 हजार वोटों से पीछे

प्रतापपुर – राजकुमारी मरावी साढ़े 3 हजार वोटों से पीछे

लैलूंगा – विद्यावती सिदार 3 हजार वोट से आगे

पाली तानाखार – दुलेश्वरी सिदार 14 सौ वोटों से पीछे

तखतपुर – रश्मि आशीष सिंह 25 सौ वोटों से पीछे

बालोद – संगीता सिन्हा

डौंडीलोहारा – अनिला भेड़िया साढ़े 9 हजार वोटों से आगे

भानुप्रतापपुर – सावित्री मांडवी साढ़े 7 हजार वोटों से आगे

खैरागढ़ – यशोदा वर्मा 3 सौ वोटों से आगे

डोंगरगढ़ – हर्षिता स्वामी बघेल 5 हजार वोटों से आगे