रायपुर। अंतरराज्यीय मानव तस्करी मामले में बीजेपी की जिला मंत्री गंगा पांडे का कनेक्शन सामने आने बाद पार्टी ने उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने गंगा पांडे को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसी किसी गतिविधियों का समर्थन नहीं करती है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने लल्लूराम डॉट काम से हुई बातचीत में कहा कि गंगा पांडेय रायपुर ज़िले के एक मंडल में महामंत्री के दायित्व पर काम करती थीं. मानव तस्करी में उनकी भूमिका सामने आई है. बीजेपी ऐसी किसी गतिविधियों का समर्थन नहीं करती. लिहाज़ा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से उन्हें निष्कासित किया गया है.
इसे भी पढ़ें- अंतरराज्यीय मानव तस्करी मामला: डोंगरगढ़ पुलिस ने राजधानी से एक महिला को किया गिरफ्तार, निकला बीजेपी कनेक्शन
बता दें कि राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में अंतरराज्यीय मानव तस्करी मामले में बीजेपी नेत्री गंगा पांडे को पुलिस ने रायपुर के पंडरी गिरफ्तार किया है. गंगा मानव तस्करी गैंग की लोकल मददगार थी. इसके जरिए राज्य की महिलाओं की तस्करी करवाकर अपने गैंग के जरिए दूसरे राज्यों में भेजती थी. डोंगरगढ़ पुलिस पिछले कई दिनों से गंगा पांडेय की तलाश में जुटी थी. आगे महिला से पूछताछ में कई अहम खुलासा हो सकता है. इससे पहले डोंगरगढ़ पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.