रायपुर. छत्तीसगढ़  महोत्सव 10 अगस्त से प्रारंभ होने जा रहा है. ये आयोजन अम्बुजा सिटी सेन्टर मॉल द्वारा ए टी ज्वेलर्स छत्तीसगढ़ महोत्सव 2018 का आयोजन 10, 11, 12 अगस्त को किया जाएगा. इसमें छत्तीसगढ़ी संस्कृति में रचे बसे विभिन्न मनोरंजक गतिविधि और प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद  वीर नारायण सिंह पर बनी फिल्म प्रदर्शित कर उन्हें  श्रद्धांजलि दी जाएगी साथ जानीमानी गायिका जोशी बहनों का सम्मान किया जायेगा

आयोजन स्थल को छत्तीसगढ़ी थीम में सजाया जायेगा। इस आयोजन में स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं बस्तर आर्ट का स्टॉल मुख्य आकर्षण रहेगा। साथ ही महिलाओं एवं बच्चों के लिए छत्तीसगढ़ी  फोक डांस, कोल्ड कुकिंग काम्पीटीशन, ट्रेडिशनल, रैम्प वॉक, सिंगिंग, मेंहदी, रंगोली, क्राफ्ट मेकिंग इत्यादि विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी जायेंगी। ए टी जेवेलर्स द्वारा पारम्परिक आभूषणों का विशेष स्टाल और हाऊजी गेम रखा गया है । इस आयोजन में वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन, लायन्स क्लब रायपुर शिखर, महेश्वरी महिला मंडल, गुजराती समाज, माथुर वैश्य महिला मंडल, समग्र विप्र मंडल, जेसीआई ईवा रायपुर, शिकारपुरी महिला मंडल, छापरू महिला मंडल, बुजुर्गों की चैपाल समाज सेवी युवा ग्रुप, जिंदगी न मिलेगी दोबारा, यूथ रेव्यूलेशन, अहम फाउंडेशन छ. ग., महिला शिक्षा संघ, प्रारम्भ सेवा समिति, जे सी आई रायपुर फेमिना  जैसे सामाजिक संस्थाओं का सहयोग प्राप्त हो रहा है। आयोजन के संरक्षक योगेश अग्रवाल, सहयोग में संजय अग्रवाल, नितिन भंसाली, राज ठाकुर, मनोज पंजवानी, पावर्ड बाय डायमण्ड चिप्स, इंटरटेनमेंट पार्टनर राग दि बैंड, इवेंट बाय छत्तीसगढ़ इवेंट इंटरटेनमेंट। सिंगिंग, डांस कम्पटीशन व रैंप शो के लिए दो दिवसीय ऑडिशन 07 और 08 अगस्त को अम्बुजा मॉल में रखा गया ।