चंद्रकांत देवांगन,भिलाई। दुर्ग जिले के औद्योगिक क्षेत्र भिलाई स्थित केमिकल फैक्ट्री उत्कल हाइड्रोकार्बन्स में आज भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक है कि चारों तरफ धुएं का गुब्बार नजर आ रहा है. इस आगजनी में फैक्ट्री के दो बड़े हाइड्रोजन के सिलेण्डर भी फटने की सूचना है. घटना की जानकारी के बाद बीएसपी और नगर निगम के दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर करीब 1 बजे की है. केमिकल फैक्ट्री उत्कल हाइड्रोकार्बन में डामर गोली बनाने का कार्य होता है. काम करने के दौरान ही फैक्ट्री में आग गई. आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों द्वारा फोम की बौछार करने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. फैक्ट्री के अंदर रखे गए अति ज्वलनशील रासायनिक पदार्थों में आग लगने के कारण कंपनी के अंदर से उठ रही आग की लपटें करीब 5 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही है.
आग के कारण उठने वाला धुआं आसमान में थमने के कारण कई किलोमीटर दूर से दिखाई पड़ रहा है. केमिकल फैक्ट्री और उपयोग में लाए जाने वाले अति ज्वलनशील रासायनिक पदार्थ कंपनी में मौजूद होने के बावजूद संचालक के द्वारा सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए हैं. आग को नियंत्रित करने के लिए कोई भी सुरक्षा के उपाय कंपनी प्रबंधन द्वारा नहीं किए गए हैं. कर्मचारियों द्वारा पूरे कंपनी को खाली कर दिया गया है. जामुल पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है.