रायपुर। स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, कोटा (रायपुर) में जारी छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग के सातवें राउंड के मुकाबले रोमांच और कौशल से भरपूर रहे। वीर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में हो रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में बुधवार की रात पांच मुकाबले खेले गए, जिनमें दर्शकों को शानदार खेल का नजारा देखने को मिला। क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि सभी मैच काफी रोमांचक रहे और खिलाड़ियों ने अपने खेल से मैदान में जोश भर दिया।

पहला मुकाबला: मैट्स पैंथर्स की धमाकेदार जीत
दिन के पहले मुकाबले में मैट्स पैंथर्स ने बेहतरीन तालमेल और आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए बॉर्नियो एफ.सी. को 4–1 से हराया। टीम की ओर से अमोल ने मैच के शुरुआती मिनटों में ही दबदबा बना दिया — उन्होंने 5वें और 12वें मिनट में लगातार दो गोल दागे। इसके बाद अभिनव ने 36वें और तांडी ने 45वें मिनट में स्कोर बढ़ाकर जीत को पक्का कर दिया।
बॉर्नियो एफ.सी. के लिए एकमात्र गोल अंजनया ने 28वें मिनट में किया।
दूसरा मुकाबला: जेएसएफ क्लब और नरेश एफ.सी. में रोमांचक ड्रॉ
दूसरा मुकाबला जेएसएफ क्लब और नरेश एफ.सी. के बीच खेला गया, जो रोमांचक और संतुलित रहा। नरेश एफ.सी. ने शुरुआती मिनटों में ही बढ़त हासिल की — योगेश के 5वें और अजय के 8वें मिनट के गोलों से टीम 2–0 से आगे रही। लेकिन जेएसएफ क्लब ने शानदार वापसी की और मोरिस दास ने 18वें और नोमिश ने 20वें मिनट पर लगातार गोल कर स्कोर 2–2 की बराबरी पर ला दिया। दोनों टीमों के बीच जोरदार संघर्ष के बाद मैच ड्रॉ घोषित हुआ।
तीसरा मुकाबला: इन्फिनिटी एफ.सी. और फिल फाइटर्स में 1–1 की बराबरी
तीसरे मैच में इन्फिनिटी एफ.सी. और फिल फाइटर्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इन्फिनिटी की ओर से एम. संदीप ने 14वें मिनट में शुरुआती गोल कर टीम को बढ़त दिलाई, लेकिन अमन तिग्गा ने 27वें मिनट में बराबरी का गोल करते हुए फिल फाइटर्स को मैच में बनाए रखा। दोनो टीमें अंत तक जीत की कोशिश करती रहीं, लेकिन कोई भी बढ़त हासिल नहीं कर सकी और मुकाबला 1–1 पर समाप्त हुआ।
चौथा मुकाबला: ब्रह्मविद एफ.सी. का एकतरफा प्रदर्शन
दिन के चौथे मुकाबले में ब्रह्मविद एफ.सी. ने शानदार लय में खेलते हुए सराफत लायंस को 3–0 से हराया। टीम के लिए भोले (12’), अरुण (20’) और सोहैब रब्बानी (40’) ने गोल किए। ब्रह्मविद एफ.सी. ने पूरे मैच में शानदार नियंत्रण और समन्वय दिखाया, जिससे विपक्षी टीम को गोल करने का कोई मौका नहीं मिला।
पांचवां मुकाबला: गौरव के गोल से विला एफ.सी. की जीत
दिन के अंतिम मैच में विला एफ.सी. ने एस.एस. ब्लास्टर्स को 1–0 से हराकर कीमती तीन अंक अपने नाम किए।
टीम के लिए मैच का एकमात्र निर्णायक गोल गौरव (20’) ने दागा, जो अंत तक जीत का आधार बना रहा।
कब होंगे क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबले ?
अधिवक्ता प्रवीण जैन ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 8 नवंबर (शनिवार) को सायं 6 बजे से क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबले खेले जाएंगे। इसके अगले दिन 9 नवंबर (रविवार) को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के मध्य मैत्री मैच और उसके बाद क्वालीफायर-2 आयोजित किया जाएगा। वहीं 10 नवंबर को सीनियर महिला टीमों के बीच मैत्री मैच के बाद फाइनल मुकाबला और पुरस्कार वितरण समारोह होगा।
गौरतलब है कि रायपुर के फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह लीग लगातार आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। सातवें राउंड के मुकाबलों में खिलाड़ियों की फिटनेस, टीमवर्क और रणनीतिक खेल देखकर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं। अब सभी की निगाहें आगामी क्वालीफायर और फाइनल पर टिकी हैं, जहां खिताबी जंग का फैसला होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

