रायपुर। राजधानी रायपुर में ‘छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग’ का भव्य शुभारंभ आज, 29 अक्टूबर 2025 को होने जा रहा है. छत्तीसगढ़ प्रदेश में पेशेवर खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वीर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता की लगातार सफलता के बाद छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन से संबद्धता प्राप्त कर प्रदेश की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी लीग रात्रिकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग कराने जा रही है.

आकर्षण का केंद्र: इंटरनेशनल लीजेंड और विदेशी खिलाड़ी

यह प्रतियोगिता इंडियन सुपर लीग (ISL) की तर्ज पर आयोजित की जा रही है, जिसका मुख्य आकर्षण भारतीय फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी धर्मराज रावणन होंगे. उनके साथ अफ्रीकी मूल के कई पेशेवर विदेशी खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जिससे मैच का रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा.

क्लब के अध्यक्ष, अधिवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि यह 9ए साइड फॉर्मेट की प्रतियोगिता है. इसका रंगारंग उद्घाटन समारोह आज सायं 5:30 बजे से स्वामी विवेकानंद स्टेडियम (कोटा स्टेडियम), रायपुर की दूधिया रोशनी में होगा, जिसके बाद रोमांचक मैच शुरू होंगे.

9 नवंबर को होगा फाइनल

यह प्रतियोगिता 29 अक्टूबर से शुरू होकर 9 नवंबर को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समाप्त होगी. दर्शकों के लिए हर दिन 5 मैच आयोजित किए जाएंगे.

ये हस्तियां होंगी शामिल

प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी धर्मराज रावणन के अलावा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, शहर के कॉर्पोरेट्स और ब्यूरोक्रेट्स समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहेंगे.

मैदान में उतरेंगी ये 10 टीमें

इस ‘छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग’ में कुल 10 फ्रेंचाइजी टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी:

  1. ब्रह्मविद एफसी (Brahmvid FC)
  2. मेट्स पैंथर्स (Mates Panthers)
  3. विला एफसी (Villa FC)
  4. फ़िल फाइटर्स (Fill Fighters)
  5. नरेश चैलेंजर्स (Naresh Challengers)
  6. स्वर्ण शिल्पी ब्लास्टर्स (Swarn Shilpi Blasters)
  7. बोर्नियो कैपिटल (Borneo Capital)
  8. जेएसएफ क्लब (JSF Club)
  9. इनफिनिटी टाइगर्स (Infinity Tigers)
  10. शराफत लायंस (Sharafat Lions)

वीर स्पोर्ट्स क्लब का लक्ष्य इस लीग के माध्यम से प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मंच पर खेलने का अनुभव देना है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H