रायपुर। स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, कोटा (रायपुर) में चल रही छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग के चौथे राउंड में कुल पांच रोमांचक रात्रिकालीन मुकाबले खेले गए। इस दौरान सराफत लायंस, जेएसएफ क्लब और मैट्स पैंथर्स ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की। वहीं दो मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए। प्रतियोगिता की सफलता के लिए राज्यपाल रमेन डेका ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आयोजकों और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।


क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि दिन का पहला मुकाबला सराफत लायंस और बोर्नियो कैपिटल एफसी के बीच खेला गया। 8वें मिनट में शिवम साहू ने पहला गोल कर बढ़त दिलाई, 12वें मिनट में प्रणय ध्रुव और 33वें मिनट में राजेश कुमार ने गोल दागे। बोर्नियो की ओर से शिवेश द्विवेदी ने 44वें मिनट में एक गोल किया, लेकिन मैच 3-1 से सराफत लायंस के पक्ष में समाप्त हुआ।

दूसरे मैच में मैट्स पैंथर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रहमविद एफसी को 3-2 से हराया। नितेश ने 4वें, 11वें और 39वें मिनट में लगातार तीन गोल दागकर हैट्रिक पूरी की। ब्रहमविद एफसी की ओर से भोले (21वां मिनट) और अरुण कुमार (45वां मिनट) ने गोल किए।
तीसरे मुकाबले में जेएसएफ क्लब ने इन्फिनिटी टाइगर्स को 4-1 से हराया। जेएसएफ के मॉरिस दास ने 12वें और 23वें मिनट में गोल दागे, निरंजन ने 18वें मिनट में टीम को बढ़त दिलाई और 48वें मिनट में अरशद हुसैन ने चौथा गोल कर जीत पक्की की। इन्फिनिटी टाइगर्स की ओर से एम. संदीप ने 42वें मिनट में एकमात्र गोल किया।
चौथा मुकाबला नरेश चैलेंजर्स और विला एफसी के बीच 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। नरेश चैलेंजर्स के अजय ने 9वें मिनट में गोल किया, जबकि विला एफसी के उदय ने 34वें मिनट में स्कोर बराबर कर दिया।
पाँचवां मैच एस.एस. ब्लास्टर्स और फिल्स फाइटर्स बिलासपुर के बीच खेला गया, जो बेहद कड़ा मुकाबला रहा। दोनों टीमों ने गोल करने के कई मौके बनाए, लेकिन कोई भी टीम सफल नहीं हो सकी और मैच 0-0 ड्रॉ रहा।ॉ
- खेल समाचार पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
