पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। जिले के नेशनल हाईवे 130सी पर आज फिर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि एक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. मरने वालों में दो युवक मैनपुर क्षेत्र के और एक उड़ीसा का निवासी बताया जा रहा है.

आपस में टकराई बाइक

मिली जानकारी के अनुसार हादसा दो बाइक के आपस मे टकराने से हुआ है. दोनों बाइक की आमने सामने टक्कर हुई है. मैनपुर पुलिस के मुताबिक दो बाइक पर 4 लोग सवार थे. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो हुई, जबकि दो ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया.

नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा

हादसा नेशनल हाइवे 130 सी पर धवलपुर गांव के पास हुआ है. टिकेंन्द्र नेताम और जीवेश मरकाम एक बाइक में सवार होकर मैनपुर से गरियाबंद की ओर जा रहे थे. वही निखिल और परिमल हलदर गरियाबंद से मैनपुर की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान धबलपुर के पास दोनों की बाइक आपस में टकरा गई.

इनकी हुई मौत

मैनपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र श्याम ने बताया कि हादसा बहुत दर्दनाक था. हादसे ने चारों को गंभीर चौंटे आई है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में टिकेंन्द्र नेताम की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी तीन को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां जीवेश और परिमल ने दम तोड़ दिया. निखिल हालात अभी भी नाजुक बनी हुई है. उसे इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया है.

दो ओडिसा और दो मैनपुर

थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के शिकार 4 लोगों में से 2 मैनपुर के और 2 ओडिशा के है. टिकेंन्द्र नेताम मैनपुर के जिडार का निवासी बताया जा रहा. जीवेश मरकाम थूहमेटा का रहने वाला बताया है. दोनों एक ही बाइक में सवार थे. निखिल और परिमल हलदर ओडिशा के नवरंगपुर जिले के निवासी बताए जा रहे है.