पुरुषोत्तम पात्र,गरियाबंद। कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश लॉकडाउन है. छत्तीसगढ़ में भी इसका कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. इतने कड़े लॉकडाउन के बीच गरियाबंद जिले का एक बर्खास्त सरकारी कर्मचारी 24 नग हीरों के साथ ग्राहक का इंतजार कर रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जब्त की गई हीरे की कीमत 3 लाख रुपए आंकी गई है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम रमेश कश्यप (40 वर्ष) है, जो कि मैनपुर का रहने वाला है. आरोपी दो महीने पहले तक मैनपुर पँचायत में रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ था. लेकिन जिला सीईओ ने अनियमितता के आरोप में बर्खास्त कर दिया था. जिसके बाद वह तस्करी के धंधे में उतर गया.
बुधवार की शाम नेशनल हाइवे में झरियाबहरा मोड़ के पास यह युवक अपने ग्राहक के इंतजार में बैठा हुआ था. पुलिस को गश्त के दौरान नजर इस पर पड़ी, तो संदिग्ध समझकर पुलिस ने पूछताछ किया. तलाशी के दौरान इसके पास से 24 नग हीरा बरामद किया गया. तब पूरे मामले का खुलासा हुआ.
एएसपी सूखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपी रमेश कश्यप ग्राहक के इंतजार में बैठा था. तस्करी को अंजाम देता उससे पहले ही तलाशी के दरम्यान पकड़ा गया. जब्त हीरे की कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ मैनपुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया है.