रायपुर। छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों को गति देने के लिए केंद्र सरकार ने एक और बड़ी पहल की है। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र भेजकर सूचित किया है कि राज्य को प्रधानमंत्री जनमन योजना (बैच-II, वर्ष 2025–26) के तहत 100 नए पुलों की मंजूरी दी गई है। इन पुलों की कुल अनुमानित लागत 375.71 करोड़ रुपये होगी और इनकी कुल लंबाई 6,569.56 मीटर होगी।

केंद्रीय मंत्री चौहान ने पत्र में बताया कि अब तक राज्य को कुल 715 सड़कें (2,449.108 किलोमीटर) और 100 पुलों के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि शेष प्रस्तावित कार्यों पर भी जल्द निर्णय लिया जाएगा।

शिवराज सिंह चौहान ने पत्र में यह भी लिखा है कि प्रधानमंत्री जनमन योजना का मुख्य उद्देश्य दूर-दराज और विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूहों (PVTG) को बुनियादी सुविधाएं और सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने आग्रह किया कि राज्य सरकार इन स्वीकृत कार्यों को गंभीरता और तेजी से पूरा करे ताकि इन समुदायों को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।

उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि निर्माण कार्यों को फास्ट ट्रैक मोड पर बिना गुणवत्ता से समझौता किए समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा PVTG समुदायों के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की और मुख्यमंत्री से इस विषय में व्यक्तिगत निगरानी और त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया।

CM साय के नाम केंद्रीय मंत्री चौहान का पत्र

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H