रायपुर। हाइवे पेट्रोलिंग तथा मानव तस्करी की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 61 वाहनों को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया. हाइवे पेट्रोलिंग अंतर्गत 15 वाहन, मानव तस्करी विरोधी इकाई के अंतर्गत 24 वाहन और कानून व्यवस्था के लिए 22 वाहन शामिल हैं. सीएम भूपेश बघेल ने इसे बेहतर पहल करार दिया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा में पीएम के पेट्रोलियम पदार्थों से वैट घटाने की अपील पर कहा कि कोरोना की बैठक में अचानक पीएम ने वैट की बात लाया. जीएसटी क्षतिपूर्ति और अन्य मदों के पैसे अटके हैं. अभी इसबार से क्षतिपूर्ति बंद हो रहा है तो 5 हजार करोड़ का नुकसान होगा. 23 प्रतिशत के करीब अभी यहां है. पड़ोसी राज्य का अध्ययन कर के कम या ज्यादा करेंगे कि उसके आसपास रहे, नहीं तो तस्करी बढ़ेगी.

वहीं छत्तीसगढ़ भाजपा नेताओं की दिल्ली में बैठक पर कहा कि यहां के प्रदेश नेतृत्व को नकारा बताकर उपेक्षा की जा रही है और पीछे धकेल रही है. चुनावों में जिस तरह हार मिली है उससे उनके लिए चिंता तो है इसलिए समीक्षा कर रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, डीजीपी अशोक जुनेजा के अलावा अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू के अलावा पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे. राज्य में पुलिस प्रशासन को त्वरित एक्शन के लिए 61 नए वाहन प्रदान किए गए हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें