सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस के बीच बुधवार को 5 लाख 26 हजार कोरोना वैक्सीन मिला गया. इसके साथ ही अब प्रदेश में वैक्सीन की संख्या 7 लाख तक पहुंच गई है. वहीं प्रदेश में हर दिन औसतन 70 हजार लोगों को टीका लगाया जा रहा है. वैक्सीन की अगली खेप अब 2 अप्रैल को आएगी.

राज्य टीकाकरण अधिकारी ठाकुर अमरजीत सिंह ने बताया कि मुबंई से ढेड़ बजे की फ्लाईट से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचा. एयर पोर्च प्रबंधन ने वैक्सीन लेकर आए हवाई जहाज का स्वागत वाटर कैनन से किया. हेल्थ विभाग के टीम ने एयरपोर्ट प्रबंधन से टीका हैंड ओवर लेकर राज्य टीका भंडार केंद्र पहुंचा. इसे अब आबंटन के हिसाब से टीका को सभी जिलों में भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें- नारायणपुर नक्सल हमला: IED ब्लास्ट कर उड़ाया बस, 5 जवान शहीद, बढ़ सकता आंकड़ा

अधिकारी ने बताया कि 5 लाख 26 हजार कोविशील्ड के कोरोना वैक्सीन आज केंद्र सरकार ने भेजा है, अब इस खेप के साथ राज्य में लगभग 7 लाख कोरोना वैक्सीन उपलब्ध है. 2 अप्रैल को 7 लाख टीका आने वाला है. उन्होंने बताया कि अब तक 13 लाख से ज्यादा लोगों को प्रदेश में टीका लग चुका है.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack