रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार के खिलाफ ट्वीट कर गंभीर आरोप लगाए हैं. भाजपा ने ट्वीट्स के जरिए सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. एक ट्वीट बीजेपी ने अस्पतालों में हो रही बच्चों की मौत पर किया है, जबकि दूसरा ट्वीट एंबुलेंस के टेंडर को लेकर किया है.

भाजपा ने बच्चों की मौत को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा है- CM साहब।ये बच्चे गढ़ सकते थे नवा छत्तीसगढ़! बोलिए इनकी मौत का जिम्मेदार कौन है?क्या आदिवासी आपके लिए सिर्फ़ वोट बैंक हैं?JNU-हैदराबाद के बच्चों की चिंता करने वाले लाखों हैं।आप अपने इन कामों की चिंता कीजिए जिनका वेतन लेते हैं। क्या बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना आपका काम नहीं है?

दरअसल एक दैनिक अखबार में यह ख़बर है कि बीते साल में करीब 8 सौ बच्चों की बस्तर के सरकारी अस्पतालों में हुई है. अखबार में छपी ख़बर के मुताबिक स्वास्थ्य केंद्रों में हर रोज 30 से अधिक बच्चों की मौत हो रही है.


वहीं एक और ट्वीट में एंबुलेंस सेवा के टेंडर को लेकर किया है. इस ट्वीट में बीजेपी ने लिखा है- .@bhupeshbaghel सरकार में कमीशन का खेल समझिए पहले ऑटोमोबाइल वाले को गुड़ सप्लाई का ठेका दिया तो अब शव वाहन वाले को एंबूलेंस का ठेका दे दिया।@INCChhattisgarh सरकार एक साल से इसी तरह भगवान भरोसे चल रही है। #वक्त_है_पछताव_का