भिलाई- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दुर्ग के वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र के बैकुंठधाम परिसर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने मन की बात करते हैं किन्तु कांग्रेस आपके मन की बात सुनती है और उसे कार्य रुप में परिणित करती है. यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में आपने 70 प्रतिशत दम दिखाया और कांग्रेस की सरकार बनाई, इस बार लोकसभा चुनाव में 80 प्रतिशत दम लगाईए। इससे देश में कांग्रेस की सरकार बनाने में मदद होगी, उन्होंने वर्ष 2014 के चुनाव के दौरान मोदी के कथन का उल्लेख करते हुए कहा कि 15 लाख रु.गरीबों के खाते में आएंगे, उनका क्या हुआ? कांग्रेस झूठा वादा नहीं करती है.

लोकसभा में कांग्रेस की सरकार आती है तो देश के 20 प्रतिशत गरीब अर्थात 5 करोड़ परिवार अर्थात 25 करोड़ लोगों के खाते में प्रतिमाह 6 हजार और वर्ष में 72 हजार जमा किए जाएंगे। यह गरीबी पर कांग्रेस का सर्जिकल स्ट्राइक होगा. उन्होंने मोदी को अनिल अंबानी का चौकीदार बताते हुए कहा अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी जैसे भगोड़ों से छीनकर धन लाकर गरीबों को दिए जाएंगे। साथ ही देश में रिक्त 22 लाख पदों में साल भर के भीतर भरती की जाएंगी. इसी तरह पंचायतों में 10 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने राफेल मुद्दे पर भी अनिल अंबानी पर 30 हजार करोड़ डकारने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी को उनका चौकीदार बताया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों के लिए कानून बदलकर कर्ज नहीं पटाने के कारण जेल जाने की प्रक्रिया पर बंदिश लगा दी जाएगी. उन्होंने जीएसटी को गब्बरसिंह टैक्स बताते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार आएगी तो इसका सरलीकरण कर देश में केवल एक टैक्स लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मोदी की झूठ सुनिए और कांग्रेस को वोट दीजिए। साथ ही छत्तीसगढ़ की 11 में से 11 सीटों को जिताकर दिल्ली भेजिए. उन्होंने स्थानीय नेताओं को वर्कर और सपोर्टर के लिए चौबीस घंटे दरवाजा खोले रखने की हिदायत भी दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नरवा, गरवा, घुरवा बारी का जिक्र करते हुए प्रदेश के किसानों की समस्या के समाधान किए जाने की बात कही। सरकार बनने के बाद सीमित दिनों में ही वादा पूरा किया गया.

किसान का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ, छोटे भूखण्ड की रजिस्ट्री, पट्टा नवीनी करण की पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में सरकार आते ही बीएसपी में ठेका श्रमिकों के साथ न्याय और वेज रिवीजन किए जाएंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बहुरुपिया बताते हुए कहा कि गुजरात में चायवाला, उत्तरप्रदेश में गंगा पुत्र, गोवा में फकीर, छत्तीसगढ़ में साहू और चुनाव के दौरान चौकीदार हो गए हैं। वे चौकीदारी किसकी कर कहे हैं। सभी जानते हैं. 56 इंच का सीना बताने वाले मोदी सवाल पूछने वालों को जेल भिजवाते है. किन्तु हम डरने वाले नहीं सवाल तो पूछेंगे ही. उन्होंने जीएसटी, नोटबंदी, चिटफंड अच्छे दिन, सबका साथ-सबका विकास जैसे मुद्दे पर मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ यात्रा में उल्लेख नहीं किए जाने को भाजपा की विदाई निरुपित की.

प्रारंभ में वरिष्ठ इंका नेता मोतीलाल वोरा, प्रदीप चौबे, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी, बदरुद्दीन कुरैशी तथा राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने संबोधित किया। संचालन प्रदेश के मंत्री रवीन्द्र चौबे एवं आभार व्यक्त महापौर व क्षेत्रीय विधायक देवेन्द्र यादव ने किया. सभा में दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी प्रतिमा चन्द्राकर के अलावा विधायक कांग्रेस सेवादल, एन.एस.यू.आई., महिला प्रतिनिधि, एवं कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित थे.