नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चल रही बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में पूरी की पूरी छत्तीसगढ़ सरकार शामिल हुई. मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह समेत तमाम मंत्री बैठक में शामिल हुए. ये पहला मौका रहा, जब बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में संगठन के तमाम सांसदों और विधायकों को भी बुलाया गया. छत्तीसगढ़ के सभी सांसद और विधायक बैठक में शामिल रहे.

 

 

 

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने बीजेपी के आला नेताओं से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान अनौपचारिक चर्चा भी की गई. बीजेशी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा संगठन के तमाम बड़े चेहरों से भी डाॅ.रमन सिंह मिले. सरकार की तमाम योजनाओं के अलावा जो नए कार्यक्रम शुरू किए गए हैं, उससे जुड़े तमाम पहलूओं पर चर्चा भी की.

धरमलाल कौशिक ने दिया संगठनात्मक कामकाज का ब्यौरा

राष्ट्रीय कार्य़समिति की बैठक के पहले दिन यानी कल राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक ली थी. इस दौरान अमित शाह ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक से उनके प्रवास के दौरान दी गई कार्ययोजना की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि कौशिक ने सिलसिलेवार जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपी है. अमित शाह सबसे ज्यादा उन राज्यों में संगठन के कामकाज के क्रियान्वयन में ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं, जहां आने वाले सालों में चुनाव होने हैं. ऐसे में संगठन को कैसे चुनावी नजरिए से मजबूत किया जा सके, ऐसे कार्यक्रमों पर जोर देने के निर्देश शाह की ओऱ से दिए जाने की खबर है. अमित शाह जब छत्तीसगढ़ आए थे, तब उन्होंने तीन महीने की कार्ययोजना तैयार कर प्रदेश संगठन को उसके क्रियान्वय की जिम्मेदारी सौंपी थी. बैठक के दौरान शाह ने उन योजनाओं के क्रियान्वय की जमीनी हालात की जानकारी भी ली.