रायपुर- छत्तीसगढ़ में राज्य शासन ने एक साथ छह आईएएस अधिकारियों को प्रमुख सचिव प्रमोट किया है. सचिव से प्रमुख सचिव बनाए गए आईएएस अधिकारियों में गणेशशंकर मिश्रा, अमित अग्रवाल, ऋचा शर्मा, निधि छिब्बर, विकासशील और मनोज पिगुंआ शामिल हैं.

दरअसल जल संसाधन विभाग के सचिव रहे गणेश शंकर मिश्रा आज रिटायर हो गए. उनके रिटायर होने के चंद घंटों पहले ही सरकार ने उन्हें सचिव से प्रमुख सचिव बनाते हुए सम्मानजनक विदाई दी. चूंकि गणेश शंकर मिश्रा 94 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, लिहाजा 93 बैच के उनसे सीनियर आईएएस अमित अग्रवाल समेत 94 बैच की ही ऋचा शर्मा, निधि छिब्बर और मनोज पिगुंआ को भी सरकार ने प्रमुख सचिव का ओहदा दे दिया.

सरकार के सामने तकनीकी दिक्कत यह थी कि अमित अग्रवाल को पीएस बनाए बिना गणेश शंकर मिश्रा को प्रमुख सचिव नहीं बनाया जा सकता था. साथ ही मिश्रा के अलावा उनके ही बैच के अन्य आईएएस अधिकारियों को भी पीएस का ओहदा सरकार ने दे दिया. सरकार ने जिन आईएएस अधिकारियों को पीएस बनाया हैं, उनमें से तीन मनोज पिंगुआ, अमित अग्रवाल और निधि छिब्बर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. उन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गया है. जबकि विकास शील स्कूल शिक्षा विभाग और ऋचा शर्मा खाद्य विभाग का जिम्मा संभाल रही हैं.