रायपुर। मरवाही उपचुनाव के बीच ऋचा जोगी की जाति प्रकरण को लेकर मचे सियासी बवाल पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. चौबे ने जोगी परिवार की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर कहा है कि जिस परिवार में जाति का मसला 40 साल से चल रहा है उस पर भला हम क्या कर सकते हैं. जाति का मसला तकनीकी होता है. यह कोई सरकार तय नहीं करती है. जहाँ तक मरवाही में चुनाव लड़ने का है, तो लड़े सरकार कहाँ रोक रही है. वहीं चौबे ने जोगी परिवार के राजभवन जाने पर कहा कि सरकार की भी सीमा होती और राजभवन की भी.
गौरतलब है कि आज राज्यपाल से रेणु जोगी और ऋचा जोगी ने मुलाकात की थी. रेणु जोगी ने का कहना है कि मरवाही सीट को लेकर राज्य सरकार की नीयत साफ नहीं है. सरकार की नीयत में खोट है. सरकार जोगी परिवार को रोकने के लिए हर संभव कोशिश में लगी हुई है. ऋचा जोगी जाति प्रकरण भी इसी का हिस्सा है. स्वर्गीय जोगी के बाद अब सरकार अमित और ऋचा को परेशान कर रही है. सरकार यही चाहती है कि जोगी परिवार का कोई सदस्य चुनाव न लड़े. राज्यपाल से मैंने सरकार की नीयत को लेकर शिकायत की है. मैंने राज्यपाल से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है.