दिनेश द्विवेदी, कोरिया। छत्तीसगढ़ के जंगलों में कड़ी सुरक्षा होने के बाद शिकारी शिकार करने से नहीं चूक रहे हैं. हालांकि वे पकड़े भी जा रहे हैं. ऐसे ही एक मामले का खुलासा वन विभाग की ओर से किया गया है. कोरिया वन मंडल में वन विभाग की टीम ने नीलगाय का शिकार करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

वन विभाग के अधिकारी नोखे लाल ने बताया कि मुखबिर से शाम 7 बजे सूचना मिली कि मोटरसाइकिल से कुछ नील गाय का मांस लेकर जा रहे हैं. टीम ने तत्काल दबिश और आरोपियों को धर दबोचा. आरोपियों की तलाशी पर नील गाय के मांस सहित कई अन्य समान मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में शिकार पर गए थे. पकड़े गए सभी आरोपी पटासी गाँव के रहने वाले हैं. आरोपियों में नंदलाल बैगा, देवलाल बैगा, प्रकाश कुमार बैगा शामिल हैं. कुछ आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2(20), धारा 9,39(ब),44(1)अ(V),51,(1),52, एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (झ) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया.