सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। पश्चिम बंगाल में डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के बाद छत्तीसगढ़ में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. रात में काम करने वाले डॉक्टर और नर्स के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में ACB-EOW की बड़ी छापेमारी, छत्तीसगढ़, राजस्थान और झारखंड के कुल 17 ठिकानों में एक साथ दबिश
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि बंगाल में दिवंगत डॉक्टर को हम श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. इस घटना की मैं कड़ी निंदा करता हूं. इस घटना में दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए. हम लोग जल्द ही नजदीकी पुलिस स्टेशन से कनेक्ट करके टोल फ्री नंबर जारी करेंगे, जिससे रात को काम करने वाले डॉक्टर और नर्स नजदीक पुलिस स्टेशन को तत्काल खबर कर सकेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डॉक्टर धरती के भगवान होते हैं. डॉक्टर की सुरक्षा और सम्मान सबकी प्राथमिकता होनी चहिए. छत्तीसगढ़ में डॉक्टर और नर्सों से अभद्रता करने का कोई सोचेगा भी तो उसे कठोर दंड देंगे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक