शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. टीएस सिंहदेव के साथ बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय भी दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं.
इस दौरान सिंहदेव ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पीएल पुनिया से मिलने के लिए समय मांगा है. कुछ नेताओं से दिल्ली में मुलाकात हो सकती है. अक्सर दिल्ली आना जाना लगा रहता है.
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल भी शुक्रवार को दिल्ली गए थे. जहां वे सुबह कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए थे. जो तीन घंटे से ज्यादा समय तक चली. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की थी.
इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, भूपेश बघेल, पंजाब के सीएम और कांग्रेस नेता चरणजीत चन्नी, पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम सहित कई नेतागण मौजूद रहे. इस बैठक में देश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति, आगामी विधानसभा चुनाव और संगठनात्मक चुनावों पर चर्चा मुख्य रूप से चर्चा हुई है.