शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर। बिलासपुर में हवाई सेवा मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 5 एयरलाइन कंपनी सहित अन्य पक्षकारों को नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही कोर्ट ने संशोधित याचिका में 4सी कैटेगरी को भी स्वीकार कर लिया है. वहीं इस मामले में अब अलगी सुनवाई जवनरी महीने में होगी. मामले में याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव ने पैरवी की.
आपको बता दे कि बिलासपुर स्थित चकरभाटा एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने की मांग बीते 2 साल से कोर्ट में मामला चल रहा है. पत्रकार कमल दुबे ने इस मामले में जनहित याचिका दाखिल किया था. उनकी याचिका पर 2 वर्षों से सुनवाई चल रही है, लेकिन मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी है. वहीं कुछ दिन पहले तक इसी मांग को लेकर बिलासपुरवासी धरने पर भी बैठें थे. जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर में हवाई अड्डा के विकास के लिए 27 करोड़ देने की घोषणा की थी.
याचिकाकर्ता कमल दुबे का कहना है कि हा गया था कि शहर के पास ही चकरभाठा में हवाई पट्टी होने के बावजूद बिलासपुर हवाई सेवा से वंचित है, जबकि यहां रेलवे जोन, हाईकोर्ट, एनटीपीसी, एसईसीएल जैसे अहम संस्थान होने के साथ ही केंद्र व राज्य के कई विभागों के दफ्तर हैं. व्यावसायिक कार्यों से भी लोगों को हवाई सेवा की जरूरत पड़ती है, इसके लिए फिलहाल रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से आना-जाना करना पड़ता है.