वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। न्यायधानी की खस्ताहाल सड़कों को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पूरे प्रदेश की सड़कों की बदहाली पर स्वत: संज्ञान लिया. इसके लिए रजिस्ट्री को नई जनहित याचिका दर्ज करने का आदेश दिया. प्रकरण की अगली सुनवाई 29 सितंबर को होगी.
बिलासपुर की न्यायमित्रों के रिपोर्ट जमा करने के पश्चात सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य की सड़कों की बदहाल स्थिति को हाईकोर्ट महत्वपूर्ण मुद्दा माना. कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश प्रशांत मिश्रा और जस्टिस रजनी दुबे ने इस पर रजिस्ट्री को इस पर स्वत: संज्ञान लेते हुए नई जनहित याचिका रजिस्टर करने का आदेश दिया.
इसे भी पढ़ें : CG BIG BREAKING : IAS अधिकारियों का तबादला, सीएम की नाराजगी के बाद बदले गए दो जिलों के कलेक्टर…
न्यायमित्र राजीव श्रीवास्तव, प्रतीक शर्मा व राघवेंद्र प्रधान को इस नई जनहित याचिका में आवश्यक पक्षकारों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही दोनों जनहित याचिकाओं को 29 सितंबर को सुनवाई के लिए न्यायालय के समक्ष लिस्ट करने का आदेश दिया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक