सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ 16 नंबर पर होने पर डीजीपी डीएम अवस्थी का ने कहा कि मैंने आकंड़ा नहीं देखा, मेरी जानकारी में नहीं है. महत्वपूर्ण आंकड़ा नहीं, महत्वपूर्ण ये है मामले में डिटेक्शन कितनी तेज़ी हुई है. सभी बड़े अपराधों को सुलझाया गया है. कोई महत्वपूर्ण केस नहीं बचा, जिसका पुलिस ने खुलासा नहीं किया.

डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि अभी तो मैंने आंकड़ा देखा नहीं है. आंकड़ों से ज्यादा महत्वपूर्ण है मामले में आरोपी को पुलिस ने पकड़ा कैसे. मैं ये कह सकता हूं कि 2019 में ऐसा कोई घटना महत्वपूर्ण नहीं है, जिसे पुलिस ने नहीं पकड़ा है. अपहरण के मामले हो या बड़े-बड़े कई मामले हो, सब के परत खोले गये हैं. अपराधों के आंकड़ों में वृद्धि और घटना दोनों में महत्वपूर्ण ये है कि हम किसी अपराध के केसेस का कैसे प्रदर्शन कर सके. यदि कोई अपराध होता है, तो उसका  डिटेक्शन कितने तेज़ी से होता है, ये महत्वपूर्ण है.

लगातार तीन सालों से प्रदेश 16वें स्थान पर

बता दें कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने देशभर में साल 2018 के दौरान दर्ज की अपराधों की रिपोर्ट जारी की है, जिसमें छत्तीसगढ़ 16 वें स्थान पर है, और ये स्थान तीन सालों से लगातार बरकरार है. इस बार भी 8% अपराध में वृद्धि जरूर हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में 60178 अपराध हुआ है, जिसमें सबसे ज्यादा बुजुर्गों पर अपराध का ग्राफ में वृद्धि हुई है.