रायपुर। इन दिनों छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. रात का पारा भी सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 3 से 4 दिनों में ठंड और बढ़ेगी. राजधानी रायपुर में भी तापमान गिर गया है. उत्तरी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आ रही है. रायपुर का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. शहर के माना इलाके में 9 डिग्री तक पारा लुढ़क गया है.
राजधानी रायपुर के खुले और हरियाली वाले इलाके बोरिया, डुंडा, लाभांडी, जोरा, लालपुर, डुमरतराई, टाटीबंध, सरस्वतीनगर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में शीतलहर की संभावना भी जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक विभिन्न शहरों का तापमान
बिलासपुर- 8 डिग्री सेल्सियस, सामान्य से 4 डिग्री कम
अम्बिकापुर- 4.8 डिग्री सेल्सियस, सामान्य से 3 डिग्री कम
मैनपाट- 1 डिग्री सेल्सियस
रायपुर- 11 डिग्री सेल्सियस, सामान्य तापमान
माना एयरपोर्ट इलाका- 9 डिग्री सेल्सियस , सामान्य से 2 डिग्री कम
दुर्ग- 7.6 डिग्री सेल्सियस जो कि सामान्य से 6 डिग्री कम है
जगदलपुर- 7.6 डिग्री सेल्सियस, सामान्य से 3 डिग्री कम दर्ज हुआ