नरेश शर्मा, रायगढ़। जिले के जामगांव स्थित एमएसपी स्टील प्लांट में सोमवार को हुए दर्दनाक हादसे के बाद आज प्लांट के मुख्य गेट पर तनाव का माहौल बन गया। चलते कन्वेयर बेल्ट में फंसकर कर्मचारी लक्ष्मण साहू की मौत के विरोध में परिजन और साथी कर्मचारी धरने पर बैठ गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा और एक सदस्य को स्थायी नौकरी देने की मांग की है।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, मृतक लक्ष्मण साहू (निवासी अमोरा, जांजगीर) सोमवार को अपने नियमित शिफ्ट में काम कर रहा था। इसी दौरान वह कन्वेयर बेल्ट पर प्लेट चिपकाने का कार्य कर रहा था। आरोप है कि उस समय बेल्ट चालू स्थिति में ही थी, जिसके चलते अचानक उसका हाथ बेल्ट में फंस गया और वह तेजी से खिंचता चला गया। गंभीर चोट लगने से उसकी हालत काफी खराब हो चुकी थी, इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई थी।
प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप

हादसे के बाद से कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। उनका आरोप है कि प्लांट में लंबे समय से औद्योगिक सुरक्षा नियमों की अनदेखी की जा रही है। मजदूरों के मुताबिक यदि बेल्ट बंद करके कार्य करवाया जाता तो यह दुर्घटना टल सकती थी। कर्मचारियों ने यह भी कहा कि एमएसपी प्लांट में पहले भी कई बार सुरक्षा उपकरणों और प्रोटोकॉल की कमी के कारण हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रबंधन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों का धरना
मंगलवार सुबह मृतक के परिजन एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में प्लांट के मुख्य गेट पर पहुंच गए और हादसे की जिम्मेदारी तय करने की मांग की। परिजनों का कहना है कि लक्ष्मण परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था, इसलिए उन्हें उचित आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को स्थायी रोजगार दिया जाए। इसके अलावा मृतक की पत्नी को आजीवन पेंशन दिया जाये। साथ ही साथ मृतक के दोनों बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाने की मांग की गई है। आक्रोशित ग्रामीणों का यह भी कहना था कि अगर उनकी मांगें पूरी नही होती है तो और उग्र आंदोलन का रूख अख्तियार किया जाएगा।

समझाईश में जुटा पुलिस-प्रशासन
सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रहे हैं। मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक उचित मुआवजा और ठोस सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

