जांजगीर चाँपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के शिवरीनारायण थाने में पदस्थ आरक्षक जनक राम कश्यप और पतिराम यादव को एसपी पारुल माथुर ने सस्पेंड कर दिया है. रविवार को दोनों आरक्षक बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ में ग्रामीणों से गांजा तस्करी के नाम पर अवैध वसूली करते गिरफ्तार किए गए थे. जिसके बाद अब उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है.

दरअसल जांजगीर के शिवरीनारायण से आकर दोनों आरक्षक बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र में ओडिशा से आए ग्रामीणों से अवैध वसूली करते हुए जेल भेज देने की धमकी देकर 2 लाख रुपए की मांग किया था. जिसके बाद महासमुंद निवासी पीड़ित राजकुमार टांडी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था.

इस मामले प्रशिक्षु डीएसपी थाना प्रभारी तारेश साहू ने बताया था कि आरक्षक ग्रामीणों से अवैध वसूली कर रहे थे. आरोपियों ने ओडिशा से आने वाले ग्रामीणों को पहले रोक लिया और धमकी देते हुए कहा कि गांजा बेचने जा रहे हो. घर से 2 लाख रुपए लाकर दो, नहीं तो गिरफ्तार कर लेंगे. शिकायत के बाद शिवरीनारायण थाने में पदस्थ दो पुलिस आरक्षक और एक नाबालिग सहित तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के खिलाफ 384 के तहत कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें- ओडिशा के ग्रामीणों से अवैध वसूली, दो आरक्षक और तीन सहयोगी गिरफ्तार