जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गैंगरेप की घटना हुई है. बगीचा थाना इलाके में करीब 15 वर्षीय नाबालिग के साथ 4 लड़कों ने कार में सामूहिक दुष्कर्म किया है. हालांकि घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक नाबालिग सरगुजा जिले की निवासी है. 28 जनवरी को उसकी बहन की सगाई बगीचा क्षेत्र में हो रही थी, जहां शामिल होने आई थी. वहीं उसके परिचित रविकांत एक्का से मुलाकात हुई. उसे अपने साथ कार में बैठाकर घुमाने ले गया और जंगल में उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद अपने तीन दोस्तों को भी मौके-ए-वारदात पर बुला लिया, जहां फिर चारों लड़कों ने कार में ही गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें- किसके संरक्षण में चल रहा था नकली ऑयल फैक्ट्री ? पुलिस ने 3 गोदामों का किया भंडाफोड़, इन ब्रांडेड कंपनियों के मिले नकली ऑयल
वारदात को अंजाम देने के बाद लड़कों ने नाबालिग को कार में बैठाकर उसके घर छोड़ दिया और घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की हिदायत दी. लेकिन डरी सहमी नाबालिग ने अपने साथ हुई आपबीती परिजनों को बताई. जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत सरगुजा के बतौली थाने में की, जहां से मामले को जशपुर के बगीचा थाने में ट्रांसफर कर दिया गया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दूसरे ही दिन 29 जनवरी को मुख्य आरोपी रविकांत एक्का, संदीप एक्का और अजित केसपुट्टा को गिरफ्तार कर लिया. वहीं फरार आरोपी आनंद एक्का की तलाश की जा रही है.
बगीचा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि पीड़िता ने परिजनों के साथ सरगुजा जिले के बतौली थाने पहुंचकर गैंगरेप होने की जानकारी दी. मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 376 (घ) व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद तत्काल टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरु की गई. देर शाम तक मुख्य आरोपी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आज आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया.