प्रदीप गुप्ता,कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में तड़के सुबह पेड़ पर पटवारी का लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई है. आशंका जताई जा रही है कि पटवारी ने अपने घर के पास ही मौजूद पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना स्थल पर कोई भी सुसाइट नोट नहीं मिला है. मामला कुकदूर थाना क्षेत्र के महिडबरा गांव का है.

जानकारी के मुताबिक आत्महत्या करने वाले पटवारी की पहचान 39 वर्षीय ननकू मरावी के रूप में हुई है. ननकू महिडबरा गांव का निवासी था और वर्तमान में मोहगांव में पटवारी के पद पर पदस्थ था. इसकी शादी भी हो चुकी है और पत्नी गर्भवती है. बताया जा रहा है कि पटवारी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. दो साल पहले भी खुदकुशी की कोशिश कर चुका है. इसलिए आशंका यही है कि उसने खुदकुशी की है.

कुकदूर थाना प्रभारी सुमित नेताम ने बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम गांव पहुंची थी. परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पटवारी के शव को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा किया गया, फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं घर वालों से पूछताछ के आधार पर उन्होंने बताया कि पटवारी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. इससे दो साल पहले भी वो आत्महत्या का प्रयास कर चुका था. फिलहाल परिजनों के बयान के आधार पर आगे की जांच की जा रही है.