शिवम मिश्रा, रायपुर। अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने अपने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को महत्वपूर्ण बताया. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और भाजपा को छत्तीसगढ़ को कुछ नहीं देने का आरोप लगाया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रायपुर पहुंचने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है. छत्तीसगढ़ का निर्माण सन् 2000 में हुआ था. भाजपा ने 15 साल शासन चलाया, फिर पिछले 4 साल से कांग्रेस सत्ता में है. इन दोनों ने ही छत्तीसगढ़ को कुछ नहीं दिया है. इन दोनों ही पार्टियों के शासन में कुछ फर्क नहीं है. सिर्फ मुख्यमंत्री और नेताओं का चेहरा बदल दिया जाता है. लेकिन लोगों की जिंदगी नही बदल रही है. व्यवस्था नही बदल रही है.

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अडानी के दोस्त हैं. जनता ने दोनों पार्टियों को देखा आज हम जनता से अपील करने आये है एक मौका हमे भी देखे देखों. हमारा किसी से रिश्ता नहीं है, सिर्फ जनता से रिश्ता हैं. पूरी उम्मीद है कि जनता आम आदमी पार्टी का समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पंजाब और दिल्ली के अंदर शांत और ईमानदार सरकार है. इसी तरह ऐसी ईमानदार सरकार अब आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में बनाने वाली है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में बिल्कुल वैसे ही सन् 1990 से दो परिवारों का राज रहा है. इन दोनों ने पंजाब को जमकर लूटा, माफिया पैदा किए. लोगों के पास कोई विकल्प नहीं था. सन् 2014 में हमने पंजाब की तस्वीर बदलने का संकल्प लिया था. हमारे पास उस चुनाव में 4 सांसद थे. फिर हम विपक्ष की भूमिका में आए, और अब सरकार आम आदमी पार्टी की है.

उन्होंने कहा कि किसानों की हालत जो पंजाब में थी, वही छत्तीसगढ़ में है. आज लोगों को बिजली फ्री मिल रही है. नियत अच्छी हो तो सबकुछ ठीक हो सकता है. ओल्ड पेंशन स्कीम को हम लोगों ने मंजूरी दी है. अरविंद केजरीवाल की अगुवाई यही कहती है उन्होंने हमें यही बोल रखा है, जो भी काम करो, वह पब्लिक की भलाई के लिए करो. पंजाबी सिस्टम में जो कमियां है, उसको लोगों के पक्ष में मोड़ना है.

सम्मेलन में उमड़े हजारों लोग

आम आदमी पार्टी के जोरा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कड़कती धूप के बावजूद हजारों की संख्या में लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को सुनने के लिए पहुंचे. कार्यक्रम में दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस मालामाल है, जनता कंगाल है. अब जनता को मालामाल करने के लिए झाड़ू चलेगा. अमीर प्रदेश के गरीब लोगों को अमीर बनाना है.

ताजातरीन खबरें –

इसे भी पढ़ें –